असल जिंदगी हो या पर्दे पर, हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। हालांकि फिल्मों में हम जिन ग्लैमरस अभिनेत्रियों को देखकर उनकी सुंदरता की तारीफें करते नहीं थकते उसके पीछे कई घंटे की मेहनत होती है। आमतौर पर किसी सीन या फोटोशूट के लिए कम से कम एक-दो घंटे तक का समय मेकअप में लगता है। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट को हर सीन में यह ध्यान रखना होता है कि कलाकार एकदम परफेक्ट नजर आएं। यह मेकअप का ही कमाल होता है जो अभिनेत्रियों के नैन-नक्श तक सबकुछ एक शेप में ढाल देता है। तो चलिए इसी कड़ी में दिखाते हैं कि पर्दे के पीछे कलाकार किस तरह तैयार होते हैं।