हर शुक्रवार सिनेमाघर में कई फिल्में रिलीज होती है। कुछ फिल्में जहां रोमांटिक होती हैं तो वहीं कुछ में दर्शकों को मिलता है जोरदार एक्शन। फिल्म चाहें कैसी भी हो, लेकिन दर्शकों को अभिनेता की एंट्री जरा हीरो स्टाइल में ही पसंद आती है। ऐसे में इस पैकेज में आपको दिखाते और बताते हैं सात बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के जानदार एंट्री सीन्स...