अभिनंदन के लिए बॉलीवुड खुश
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करेगा। सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा। अभिनंदन के वापस लौटन पर बॉलीवुड स्टार्स ने खुशी जताई है। विवेक ओबरॉय ने लिखा कि हम सभी अपने बहादुर दिलवाले का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वहीं तापसी पन्नू ने लिखा- यह वास्तव में मेरे चेहरे पर मुस्कान लाया है।