बॉलीवुड की मोहिनी और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 15 मई को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां दी। बता दें कि माधुरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म 'अबोध' से की थी । उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' थी जो 1988 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म से माधुरी को ऐसी सफलता मिली कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।