फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इसके बाद फिल्म के रशेज देखे हैं और उनको फिल्म में शरवरी का काम बहुत पसंद आया है। आदित्य ने इस फिल्म की रिलीज से पहले ही शरवरी को एक और फिल्म का ऑफर दे दिया है और सूत्र बताते हैं कि ये फिल्म एक बड़े बजट की बड़े सितारे के साथ बनने जा रही फिल्म है।