सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया गया। इस विधेयक को गृह मंत्री अमित शाह जल्द अब राज्यसभा में पेश करेंगे। नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश भर में हर किसी की राय बंटी नजर आ रही है। बहुत से संगठन ने और राजनेताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक की आलोचना की है। वहीं फिल्मी सितारों ने भी सरकार के इस विधेयक की सोशल मीडिया के जरिए जमकर आलोचना की है।