कोरोना वायरस का संकट पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पूरा देश इस खतरनाक वायरस के कहर को झेल रहा है वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रम पैदा करने वाली फर्जी जानकारियां भी जमकर वायरल हो रही है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही अफवाहों को रोकने और इस वायरस से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खास पहल शुरू की, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।