पूरे भारत में हुए लॉकडाउन की वजह से आम आदमी से लेकर खास तक, कोई भी अपने घर से नहीं निकल रहा है। तमाम फिल्मी सितारों ने भी कोरोना वायरस की वजह से हुए इस लॉकडाउन में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं अभिनेता ऋषि कपूर लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। उन्होंने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू किए गए जनता कर्फ्यू की तारीफ भी की थी, लेकिन इस बार ऋषि कपूर ने सरकार से बेहद अलग तरह की अपील की, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं।