इस साल की शुरुआत हिंदी सिनेमा में सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से हुई, जिसके बाद इस लिस्ट में 'गली बॉय', 'टोटल धमाल', 'बदला', 'दे दे प्यार दे', 'भारत', 'कबीर सिंह', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'ड्रीम गर्ल', 'वॉर', 'छिछोरे', 'हाउसफुल 4' और 'बाला' जैसी फिल्में शामिल हो चुकी हैं। कमाई के लिहाज से यह साल हिंदी सिनेमा के लिए काफी अच्छा रहा। इसी को देखते हुए दिसंबर महीने में सिनेमा पर लगने वाला सट्टा मुंबई में अपने पूरे उफान पर है। इस महीने रिलीज होने वाली छह फिल्मों पर अब तक करोड़ों रुपये का सट्टा लग चुका है।