10 जनवरी को अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर ने सिनेमाघर पर दस्तक दी थी। फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से थी। एक तरफ जहां तानाजी कलेक्शन के मुताबिक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर दीपिका की छपाक 50 करोड़ के आसपास ही पहुंच पाई है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस शुक्रवार दो और फिल्मों ने दस्तक दी, जिनमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और कंगना रनौत की 'पंगा' है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं छपाक और तानाजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।