बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई। फिल्म को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग होने से पहले ये बात सामने आ रही थी कि फिल्म में एसिड अटैक करने वाले का धर्म बदल दिया गया है। लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद ये सारे दावे फर्जी साबित हो रहे हैं।