सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद कई फिल्मी हस्तियों को समन भेजा गया था। सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की थी। इस घटनाक्रम के बाद से दीपिका बिलकुल खामोश हो गई थीं। पूछताछ के बाद पहली बार अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है।