नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैं। कुछ दिनों पहले तक वह शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। और अब उन्होंने हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके अभिनेता शाहरुख खान के साथ अघोषित शीर्षक फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। जी हां! सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट पर दीपिका ने सोमवार से शाहरुख के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।