अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले हफ्ते गोवा रवाना हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग तीन दिन बाद शुरू करने की बात लिखी। इस फोटो में उन्होंने फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा, प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और अपने सह कलाकारों अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा को भी टैग किया है।