बीते सोमवार से नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। दीपिका ने तो अपना काम शुरू कर दिया। और अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि दीपिका आखिर इस फिल्म में कर क्या रही हैं? हिंदी फिल्मों में दीपिका इस समय शीर्ष अभिनेत्री हैं तो वह किसी फिल्म में कोई छोटा मोटा किरदार तो करेंगे नहीं! सूत्रों ने बताया है कि दीपिका को फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक एजेंट का किरदार निभाने के लिए शामिल किया है। यह एजेंट प्रेम करना भी जानती है और हड्डियां तोड़ना भी।