दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक और अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज से पहले कांटे की टक्कर बताई जा रही थी। लेकिन रिलीज के बाद तानाजी का पलड़ा भारी हो गया है। अजय की फिल्म तानाजी लगातार रिलीज के 14वें दिन रेस में बराबरी से बनी हुई है। तो वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक जेएनयू विवाद की वजह से ठंडे बस्ते में चली गई है।