हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ था। वह 50 और 60 के दशक के दिग्गज कलाकारों में से एक थे। देव आनंद हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में से एक थे जिन्होंने अपने अभिनय के अलावा स्टाइल और स्टारडम से बॉलीवुड में खास जगह बनाई था। देव आनंद भी भारतीय राजनीति से अछूते नहीं रहे थे। उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी का भी गठन कर लिया था।