बॉलीवुड के सुपरस्टार और दिग्गज अभिनेता देव आनंद की आज पुण्यतिथि है। तीन दिसंबर 2011 को उन्होंने लंदन में आखिरी सांस ली थी लेकिन उनका अभिनय और उनकी प्रतिभा आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। बॉलीवुड में देव आनंद को अपने सपनों को जीने वाला अभिनेता माना जाता था। अपनी अद्भुत अदायगी, काम के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिभा के चलते देव आनंद आज भी नए कलाकारों के लिए प्रेरणादायक हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी देव आनंद का नाम एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने ना सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में बल्कि फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई।