भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगाई थी। इंदिरा गांधी के इस फैसले को 44 साल हो चुके हैं। इस इमरजेंसी को देश के लोकतंत्र में काले अध्याय के तौर पर याद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 44 साल पहले जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी का फैसला लिया था तो उनकी बड़े राजनेता सहित फिल्मी हस्तियों ने भी काफी आलोचना की थी।