हिंदी फिल्मों के चर्चित देओल खानदान में इस समय दोहरी खुशी का माहौल है। एक तरफ तो इस खानदान की तीन पीढ़ियां धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल और करण देओल एक ही फिल्म 'अपने 2' में नजर आने वाली हैं। वहीं, दूसरी तरफ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। इन खुशियों से पूरा देओल खानदान फूला नहीं समा रहा। लेकिन, अब तक धर्मेंद्र ने अपनी बेटी की बच्चियों की शक्ल नहीं देखी।