सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की जांच जारी है। मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा हुआ है। दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, श्रद्धा कपूर के बाद दीया मिर्जा का भी नाम सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी दीया मिर्जा से पूछताछ कर सकती है। मीडिया में नाम आने के बाद दीया मिर्जा ने बयान जारी कर नाराजगी जाहिर की है।