बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से अब तक पूरा बॉलीवुड और टेलीविजन महकमा उबर नहीं पाया है। सभी अब तक सुशांत को याद कर रहे हैं। सुशांत सिंह की आत्महत्या मामले में कई फिल्मी हस्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक प्रोड्यूसर एकता कपूर भी हैं। लेकिन इससे इतर एकता कपूर सुशांत को काफी मिस कर रही हैं। हाल ही में एकता ने सुशांत सिंह राजपूत का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है।