सिनेमा में पीतलनगरी मुरादाबाद की चमक पहुंचाने वाले जावेद जाफरी के बेटे मीजान दो साल की उम्र से ही कैमरे के सामने हैं। अपने पापा के शो बूगी वूगी के टाइटल ट्रैक में वह नाचते दिखे। बड़े हुए तो सिनेमा पढ़ने अमेरिका गए। पढ़ाई बीच में ही छोड़ फिल्म पद्मावत में निर्देशक संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट बन गए। काम के बीच ही भंसाली ने उन्हें एक दिन हीरो बना दिया। मीजान की पहली फिल्म मलाल आज रिलीज हो रही है।
अच्छे खासे घर का लड़का मुंबई की चाल में रहने वाला किरदार निभा रहा है, कैसे तैयार किया खुद को?
ये तैयारी उस दिन से शुरू हुई जिस दिन संजय सर (संजय लीला भंसाली) ने पद्मावत की शूटिंग के दौरान मेरा ऑडीशन लिया। उन्हें पता नहीं मुझमें क्या दिखा होगा, उन्हें ये भी नहीं पता था कि मैं जावेद जाफरी का बेटा हूं। टेस्ट लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें लेकर फिल्म बनाने जा रहा हूं।’ मुझे तो समझ ही नहीं आया कि प्रतिक्रिया क्या दूं। गाड़ी में बैठकर मां को फोन किया तो दो तीन मिनट तो वह भी कुछ नहीं बोल पाईं।
अच्छे खासे घर का लड़का मुंबई की चाल में रहने वाला किरदार निभा रहा है, कैसे तैयार किया खुद को?
ये तैयारी उस दिन से शुरू हुई जिस दिन संजय सर (संजय लीला भंसाली) ने पद्मावत की शूटिंग के दौरान मेरा ऑडीशन लिया। उन्हें पता नहीं मुझमें क्या दिखा होगा, उन्हें ये भी नहीं पता था कि मैं जावेद जाफरी का बेटा हूं। टेस्ट लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें लेकर फिल्म बनाने जा रहा हूं।’ मुझे तो समझ ही नहीं आया कि प्रतिक्रिया क्या दूं। गाड़ी में बैठकर मां को फोन किया तो दो तीन मिनट तो वह भी कुछ नहीं बोल पाईं।