शिमला की रहने वाली सहर बाम्बा के पिता का रेस्तरां का कारोबार है और अपनी पहली ही फिल्म में वह बनी हैं फूड ब्लॉगर। फ्रेश फेस प्रतियोगिता जीत चुकीं सहर को अपनी पहली फिल्म पल पल दिल के पास की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। आगे वह करण जौहर और आनंद एल राय जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं।
फिल्म पल पल दिल के पास की मुश्किलों से बातचीत शुरू करते हैं। करण कहते हैं उनको किसिंग सीन में बहुत दिक्कत आई और आपको?
सच पूछें तो मेरे लिए तो सब कुछ मुश्किल था। सोचा था शिमला से हूं तो मुझे पहाड़ वगैरह तो मैं चुटकी बजाते चढ़ जाऊंगी। लेकिन, फिल्म के निर्देशक सनी देओल ने लोकेशन ऐसी चुनी कि वहां पहुंचने में ही बैंड बज जाता था। सुबह तीन बजे सोकर उठना, फिर एक साथ पहाड़ों पर चढ़ना। एक सीन के लिए तो ग्लेशियर के पानी में भी उतरे हम। एक जगह है पांडू रोपा वहां पहुंचने के लिए आठ नौ घंटे पहाड़ चढ़ना होता है। शूटिंग उससे और आगे घंटे भर की ट्रेकिंग के बाद की है हमने।