शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने साथ हुए रंगभेद को लेकर दर्द बयां किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लंबा पोस्ट लिखा है और कहा है कि बहुत जरूरी है कि रंगभेद के मुद्दे को खत्म किया जाना चाहिए। दरअसल सुहाना खान को लोग उनके रंग को लेकर ट्रोल करते रहे हैं। उन्हें भद्दे कमेंट्स लिखकर भेजते रहे हैं। ऐसे में सुहाना ने पोस्ट लिखकर ऐसे ट्रोलर्स को लताड़ा लेकिन अपने पिता की वजह से वह एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं।