कहते हैं कि 'जहां चार बर्तन होते हैं वहां आवाज तो होती ही है', यानी जहां कुछ लोग साथ रहते हैं तो प्यार के साथ ही तकरार भी हो ही जाती है। बॉलीवुड की दुनिया में एक तरफ जहां कई परिवारों का प्यार सभी के लिए मिसाल है तो वहीं कई बार कुछ परिवारों के बीच खटपट भी सामने आती है। आज आपको इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो अपने पारिवारिक झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।