उन्होंने बताया, "फराज के इलाज में योगदान देने वाले और मदद की बात शेयर करने वाले आप सभी खास और उदार लोगों का आभार। अब तक परिवार ने ₹25 लाख में से ₹14.45 लाख जुटा लिए हैं। इसे ऐसे ही चलने दीजिए।" बता दें पूजा ने ही सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता के बीमार होने की जानकारी दी थी।