हिंदी सिनेमा में खान सितारों की विदाई का ऐलान 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों ने गुपचुप तरीके से गुवाहाटी में कर दिया। ये पहला मौका है जब फिल्मफेयर पुरस्कारों के मंच पर कोई खान सितारा नहीं दिखा। यहां तक पिछले साल तक इन पुरस्कारों की मेजबानी करते रहे शाहरुख खान भी इन पुरस्कारों में नहीं दिखे।