इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर खूब बहस होती है। खासकर स्टार किड्स से हर इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर सवाल तान दिया जाता है। लेकिन चश्मे पर चढ़ी धूल को जब साफ कर देखेंगे तो जवाब आपको खुद मिल जाएगा। ये बात मानी जा सकती है स्टार किड होने के नाते आपको आसानी से फिल्मों में काम मिल जाएगा लेकिन स्टारडम कायम करने के लिए आपको खुद मेहनत करनी होगी। आज आपको ऐसे ही पांच स्टार किड से मिलवाते हैं जिनके आने पर खूब ढोल-नगाड़े पीटे गए, लेकिन वो अपने करियर में कोई धमाल नहीं मचा पाए।