जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई, वाली तर्ज पर कंगना रनौत की फिल्म पंगा से भी आखिरकार विवादों ने नाता जोड़ ही लिया। कंगना रनौत की हाल की तमाम फिल्मों से कोई न कोई विवाद ही जुड़ता ही रहा है। कंगना की बहन रंगोली उनकी बहन की फिल्म से जुड़े किसी भी विवाद पर खबर लिखने वालों को ‘समोसा गैंग’ का सदस्य बताती हैं लेकिन ऐसे मौकों के लिए ही वॉशिंगटन पोस्ट की प्रकाशक कैथरीन ग्राहम ने कहा है, “जो छपने से रोकने की कोशिश की जाए, खबर वही है। बाकी सब तो प्रचार है।“