बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का 90 के दशक से जो चार्म चला है वो आज तक वैसा ही बना हुआ है। गौविंदा की अदाएं उनका डांस सभी को खूब लुभाता है। एक बार फिर से गोविंदा का अंदाज देखने को मिला है इस बार उनका साथ दिया उनकी पत्नी सुनीता ने भी। ये कमाल देखने को मिल आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के रिसेप्शन में।