भारत में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के चलते मुंबई में सभी टीवी धारावाहिकों के सेट सन्नाटे में हैं। जो तस्वीर आप यहां देख रहे हैं वह धारावाहिक 'हप्पू की उलटन पलटन' के सेट की है। यह वही सेट है जहां कुछ समय पहले तक हप्पू सिंह के साथ छोटे, बड़े, मंझले सभी तरह के कलाकार अपनी अदाएं बिखेरा करते थे। वह सेट आज वीरान पड़ा हुआ है। यहां पर कभी निर्देशक की आवाज रोल, रोलिंग, एक्शन के रूप में गूंजती थी, लेकिन आज वहां सन्नाटे ने ऐसे पैर पसारे हैं जैसे बरसों से कोई इधर आया ही नहीं।