गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली एक बार फिर हिंसा के दर्द कराहा उठा।कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। अलग-अलग इलाकों से झड़प की खबरें पूरे दिन आती रहीं। इस हिंसा में जवान और किसान आमने-सामने आ गए और नतीजा ये हुआ कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अभिनेत्री गुल पनाग इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।