हामिद अली खान के नाम से हैदराबाद में जन्में दिग्गज अभिनेता को दुनिया अजीत के नाम से जानती है। लगभग चार दशक लंबे इनके फिल्मी करियर में इनके प्रशंसक अजीत के बोलने के अंदाज के कायल रहे। अजीत को याद तो एक नायक के रूप में किया जाता है लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक नायक बनने से की थी। ये बात अलग है कि उनका नाम नायक के रूप में चल नहीं सका तो वह खलनायक बन गए। अजीत ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, उनके जन्मदिन पर इनमें से 10 दमदार किरदारों के बारे में आपको बताते हैं।