पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। ऐसे में सभी लोगों को क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी जा रही है। आम लोगों के साथ ही साथ सितारे भी सेल्फ आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं। चूंकि हमेशा व्यस्त रहने वाले सितारे अब खाली वक्त बिता रहे हैं तो ऐसे में उनका अधिकतर वक्त सोशल मीडिया पर ही बीत रहा है। सितारे सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बता रहे हैं कि वो अपना वक्त कैसे बिता रहे हैं।