बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वो हमेशा हमारे बीच रहेंगे। सुशांत की फिल्मों को देखकर ही पता चलता है कि वो कितने मेहनती और टैलेंटेड अभिनेता हैं। सुशांत ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में ही फैंस को यादगार फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म है 'पीके'। इस फिल्म में यूं तो सुशांत का किरदार काफी छोटा था। लेकिन इस किरदार ने भी अपनी छाप दर्शकों पर छोड़ी है।