'मंगल का दंगल' कॉलम में इस हफ्ते हम बात करेंगे हाल ही में रिलीज 4 फिल्मों की। इन फिल्मों में 'पलटन', 'गली गुलियां', 'लैला मजनू' और हॉलीवुड फिल्म 'द नन' शामिल है। इस कड़ी में इस फिल्म के 3 दिन के कलेक्शन की तुलना करेंगे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर असर और रिलीज के 3 दिन तक कितना कलेक्शन करने में कामयाब रही इस पर भी चर्चा करेंगे।