बॉलीवुड में एक दौर वो भी आया जब एक के बाद एक कई हॉरर फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों ने दर्शकों को खूब डराया। रामसे बंधुओं ने इसमें बाजी मारते हुए सबसे शानदार काम किया। उनकी फिल्मों के डरावने किरदार कई सालों बाद भी दर्शकों के जहन में हैं। इन्हीं में से एक किरदार था सामरी, जिसे अनिरुद्ध अग्रवाल ने बखूबी निभाया था। अनिरुद्ध ने रामसे बंधुओं की सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी लाजवाब अदाकारी ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे डरावना किरदार निभाने वाला अभिनेता बना दिया।