इन दिनों वैसे भी सोशल मीडिया काफी असुरक्षित सा हो गया है। बात फेसबुक की करें या इंस्टाग्राम की, दोनों ही जगह हैकर्स काफी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में सुजैन का अकाउंट भी हैक हो जाने के बाद उन्होंने लोगों को नसीहत दी है कि ऐसे हैकर्स से सावधान रहें। हालांकि सुजैन का अकाउंट अब वापस उनके संचालन में आ गया है।