हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने हाल ही में 33वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके भाई और बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम ने उनके बचपन की तस्वीर शेयर करते खास अंदाज में बहन को जन्मदिन की बधाई दी। हुमा कुरैशी आखिरी बार 'लैला' वेबसीरीज में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में उनकी काफी तारीफ की गई थी। बीते दिनों हुमा के अलावा कई स्टार्स की बचपन की तस्वीर सामने आईं। कुछ तस्वीरें तो ऐसी थी कि स्टार्स को पहचानना भी मुश्किल था। देखिए 5 स्टार्स की बचपन की तस्वीरें जो हाल ही में वायरल हुईं।