बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ कितनी इमोशनल और दरिया दिल हैं, ये बताने की जरूरत नहीं। जब भी उनके सामने कोई अपनी समस्या या संघर्ष सुनाता है, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इन दिनों नेहा इंडियन आइडल 11 जज कर रही हैं। इस शो में एक बार फिर नेहा की दरियादिली देखने को मिली है।