पूरी दुनिया आज विश्व योग दिवस मना रही है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार खुले आसमान की जगह घर पर ही योग करने का कार्यक्रम है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस का शुरुआत हुई थी। बॉलीवुड में भी योग को लेकर काफी क्रेज है। खासकर अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और इसके लिए वो प्रतिदिन योग का सहारा लेती हैं। चलिए आज आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।