दिवंगत अभिनेता इरफान को इस दुनिया से अलविदा कहे करीब नौ महीने का समय बीत चुका है। लेकिन उन्हें भुला पाना नामुमकिन सा लगता है। इरफान के फैंस के लिए तो ये मुश्किल है ही लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल है तो ये उनके परिवार के लिए। हाल ही में इरफान खान की फिल्म गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल iffi में दिखाई गई, जिसे देख उनके बेटे बाबिल खान इमोशनल हो गए।