दिवंगत अभिनेता इरफान खान का इसी साल 29 अप्रैल को निधन हो गया था। इरफान कैंसर से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान इलाज के समय उनका निधन हो गया। इरफान के इस दुनिया से अलविदा कहने के बाद से ही उनके बड़े बेटे बाबिल खान उनकी यादों में खोए हुए हैं। बाबिल ने एक बार फिर से अपने पिता को याद किया है।