सुतापा ने इरफान खान की जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें उन्होंने प्रिटेंड शर्ट पहनी है और वो नीचे बाइक के पास बैठे हैं। सुतापा ने उत्तरी बंगाल में स्थित तीस्ता नदी की एक तस्वीर साझा की। साथ ही एक अन्य तस्वीर में सुतापा के साथ बाबिल हैं। जब इरफान फिल्म 'करीब करीब सिंगल' की शूटिंग कर रहे थे, दोनों तीस्ता नदी के किनारे घूमने पहुंचे थे।