युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा मनोरंजन जगत शोक में तो है ही, साथ ही गुटबाजी और वंशवाद जैसे मुद्दों पर घिरा भी हुआ है। सुशांत के करीबी दोस्त और उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस बीच एक खबर मुंबई में दो दिन से चर्चा में हैं कि टीवी और फिल्मों की जानी मानी निर्देशक एकता कपूर और सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे मुंबई में सुशांत की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन कर रही हैं। आइए जानते हैं कि इस वायरल खबर की सच्चाई क्या है।