जावेद अख्तर बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं जो कई मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जानते जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने इन दिनों चर्चा में चल रहे बॉलीवुड में ड्रग्स के विषय पर भी बात की। इस मुद्दे पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है और ड्रग्स समाज की दुर्भावना है।