बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की ओर से उठाए गए बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे की अब हर ओर चर्चा कर रही है। अब तक इस मुद्दे पर कई फिल्मी सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। कई सितारों ने जहां कंगना के दावों और बयानों की आलोचना की है, वहीं कई ने उनकी बातों को सही बताया है। अब ड्रग्स के मुद्दे पर मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।