आज भी बॉलीवुड में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को लेकर कई किस्से सुने और सुनाए जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हेमा मालिनी की शादी से जुड़ा हुआ है। एक छोटे से गांव से बॉलीवुड तक का उनका संघर्ष वाकई तारीफ के काबिल है। जिस तरह उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र की जिंदगी में सफलता और विवाद साथ चलते रहे। दो शादियां करने वाले धर्मेंद्र ने कैसे जितेंद्र का पत्ता काटकर हेमा मालिनी के साथ सात फेरे लिए, ये किस्सा आज आपको बताते हैं।