बहुत सोचने और समझने के बाद फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी ने भी अपनी अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग शुरू करने का फैसला कर लिया है। इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे और फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू होगी। इसके लिए मिलाप ने सारी तैयारियां कर ली हैं और जानकारी के मुताबिक उनकी पूरी टीम लखनऊ भी पहुंच गई है।